What did Union Minister Gadkari say about the need of petrol, started

पेट्रोल की जरूरत को लेकर ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री गडकरी,सोशल मीडिया में करने लगे ट्रेंड

पेट्रोल की जरूरत को लेकर ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री गडकरी,सोशल मीडिया में करने लगे ट्रेंड : What did Union Minister Gadkari say about the need of petrol, started trending in social media

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: July 9, 2022 2:20 pm IST

नागपुर । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पांच साल बाद देश में सभी वाहनों में हरित ईंधन के इस्तेमाल होने का भरोसा जताया है।उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले सालों में वाहनों में पेट्रोल की उपयोगिता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।गडकरी ने बृहस्पतिवार यानी सात जुलाई को महाराष्ट्र के अकोला में एक बयान में यह बात कही।केंद्रीय मंत्री को अकोला में ही डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था।

Read more :  रविंद्र जडेजा csk को कह सकते हैं अलविदा, ये रही वजह !

यहां भाषण के दौरान उन्होंने हरित हाइड्रोजन, एथेऩॉल और अन्य हरित ईंधन के उपयोग पर जोर दिया।उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि पांच साल बाद देश से पेट्रोल खत्म हो जाएगा। आपकी कारें और स्कूटर पूरी तरह हरित हाइड्रोजन, एथेनॉल, सीएनजी या एलएनजी पर आधारित होंगे।’गडकरी ने कृषि शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों से अगले पांच वर्षों में कृषि वृद्धि दर को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के लिए काम करने की भी अपील की।

और भी है बड़ी खबरें…