वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ को तीसरे दिन 9.43 गुना अभिदान मिला |

वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ को तीसरे दिन 9.43 गुना अभिदान मिला

वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ को तीसरे दिन 9.43 गुना अभिदान मिला

:   Modified Date:  September 17, 2024 / 07:10 PM IST, Published Date : September 17, 2024/7:10 pm IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) लॉजिस्टिक कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के तीसरे दिन मंगलवार को 9.43 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 493 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 2,08,68,467 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 19,67,33,274 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 13.26 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 12.74 गुना अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को नौ प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) ने निर्गम खुलने के पहले प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 148 करोड़ रुपये जुटाए। कोलकाता स्थित कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 163-172 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा प्रवर्तक राजेंद्र सेठिया की तरफ से 93 करोड़ रुपये मूल्य के 54 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी इस निर्गम का हिस्सा है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)