वेलस्पन वन ने वित्त पोषण के दूसरे चक्र में जुटाए 2,275 करोड़ रुपये |

वेलस्पन वन ने वित्त पोषण के दूसरे चक्र में जुटाए 2,275 करोड़ रुपये

वेलस्पन वन ने वित्त पोषण के दूसरे चक्र में जुटाए 2,275 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  July 8, 2024 / 11:51 AM IST, Published Date : July 8, 2024/11:51 am IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) वेलस्पन वन ने अपने दूसरे वित्त पोषण चक्र में निवेशकों से 2,275 करोड़ रुपये जुटाए है।

एकीकृत फंड एवं विकास प्रबंधन मंच वेलस्पन वन ने सोमवार को सह-निवेश प्रतिबद्धताओं सहित 2,275 करोड़ रुपये के अपने दूसरे वित्त पोषण चक्र के सफलतापूर्वक पूरा होने की घोषणा की। इस पूंजी का इस्तेमाल गोदाम के निर्माण के लिए किया जाएगा।

यह पूंजी करीब 800 सीमित साझेदारों (एलपी) या निवेशकों के विविध समूह से हासिल की गई।

कंपनी के अनुसार, इससे वेलस्पन वन के मौजूदा एक करोड़ वर्ग फुट खंड में 80 लाख वर्ग फुट का इजाफा होगा, जिससे उनका कुल खंड लगभग 1.8 करोड़ वर्ग फुट हो जाएगा। कुल परियोजना व्यय करीब एक अरब अमेरिकी डॉलर होगा।

वेलस्पन वर्ल्ड के चेयरमैन बालकृष्ण गोयनका ने कहा, ‘‘ महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता भारत के लॉजिस्टिक्स लागत को 14 प्रतिशत से घटाकर आठ प्रतिशत करने के रणनीतिक उद्देश्य के साथ पूरी तरह से संरेखित है, जिससे हमारे उद्योगों की वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)