वेलस्पन कॉर्प अमेरिकी संयंत्र के विस्तार पर 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी |

वेलस्पन कॉर्प अमेरिकी संयंत्र के विस्तार पर 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी

वेलस्पन कॉर्प अमेरिकी संयंत्र के विस्तार पर 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 10:30 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 10:30 pm IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) वेलस्पन कॉर्प ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने अमेरिका में अपने लिटिल रॉक संयंत्र की क्षमता दोगुनी करने 10 करोड़ डॉलर की विस्तार योजना शुरू की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि विस्तार परियोजना मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस इकाई की मौजूदा क्षमता 1.75 लाख टन है जिसे बढ़ाकर 3.5 लाख टन किया जाएगा।

वेलस्पन कॉर्प ने कहा कि उसकी अनुषंगी की अनुषंगी वेलस्पन ट्यूबलर एलएलसी ने शुक्रवार को अमेरिका के लिटिल रॉक में स्थित पाइप निर्माण इकाई के विस्तार की शुरुआत की।

वेलस्पन वर्ल्ड के चेयरमैन बी के गोयनका ने कहा कि यह विस्तार अमेरिका में कंपनी के लाइन पाइप कारोबार के विस्तार और उन्नयन के लिए 10 करोड़ डॉलर के निवेश को दर्शाता है।

वेलस्पन वर्ल्ड का हिस्सा वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड वैश्विक स्तर पर चौड़े आकार वाली लाइन पाइप बनाने वाली शीर्ष तीन कंपनियों में से एक है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers