डब्ल्यूईएफ में प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक नीतियों को लेकर काफी रुचि : वैष्णव |

डब्ल्यूईएफ में प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक नीतियों को लेकर काफी रुचि : वैष्णव

डब्ल्यूईएफ में प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक नीतियों को लेकर काफी रुचि : वैष्णव

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 10:06 AM IST
,
Published Date: January 19, 2025 10:06 am IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक नीतियों को लेकर वैश्विक स्तर पर काफी रुचि देखने को मिल रही है और दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में ये नीतियां चर्चा का केंद्र रहेंगी।

सोमवार से शुरू हो रही वार्षिक विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे वैष्णव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भारत की वृद्धि की कहानी में काफी रुचि है, खासकर डिजिटल बदलाव और नए डिजिटल ढांचे को लेकर।

उन्होंने कहा, ‘‘दावोस में विश्व आर्थिक मंच में हमारी विचार प्रक्रिया को समझने, प्रधानमंत्री की आर्थिक नीतियों, डिजिटल बदलाव और कैसे भारत ने डिजिटल ढांचा तैयार किया है और कैसे प्रौद्योगिकी का लोकतांत्रिकरण हुआ है, के बारे में काफी रुचि देखने को मिल रही है।’’

वैष्णव ने कहा कि समावेशी वृद्धि, सामाजिक, भौतिक, डिजिटल बुनियादी ढांचे में निवेश और प्रौद्योगिकी के लोकतांत्रिकरण के बारे में विस्तृत चर्चा होगी।

सूचना एवं प्रसारण, रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने समावेशी विकास और ऐसी वृद्धि पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित किया है, जो समाज के सबसे निचले तबके के लोगों के जीवन में बड़ा परिवर्तनकारी बदलाव लाएगी। ये लोग पिछले कई दशक से विकास से वंचित रहे हैं।

भाषा अजय

अजय

अजय

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers