नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में शीर्ष पर पहुंचने की दिशा में बढ़ रही है और अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए स्कूटर एवं इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) समेत कई तरह के उत्पाद पेश करेगी।
जापानी कंपनी ने वर्ष 2011 में अपने पूर्व साझेदार हीरो मोटोकॉर्प से नाता तोड़ लिया था। हीरो मोटोकॉर्प देश की अव्वल दोपहिया कंपनी है।
होंडा मोटर ने कहा कि वह भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खंड में सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का भी प्रयास करेगी। कंपनी वर्ष 2028 में एक समर्पित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उत्पादन संयंत्र का संचालन शुरू करेगी।
होंडा मोटर कंपनी के मोटरसाइकिल एवं बिजली उत्पाद परिचालन प्रमुख मिनोरू केटो ने तोक्यो में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने भारत में सभी प्रकार के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी उत्पाद पेश किए हैं। हमने भारत के सभी भौगोलिक क्षेत्रों को कवर करने वाले 6,000 डीलरों और सर्विस नेटवर्क के साथ बिक्री में वृद्धि की है। अब हमारी नजर नंबर एक स्थान पर है।’’
केटो ने कहा, ‘‘हम भारतीय ग्राहकों की विविध जरूरतों और आय स्तर का ध्यान रखेंगे। हम नंबर एक स्थान पर मजबूती से डटे रहने के लिए ईवी, स्कूटर और मोटरसाइकिल सहित सभी उत्पादों के साथ मौजूद होंगे।’’
होंडा अपनी पूर्ण-स्वामित्व वाली इकाई होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के जरिये भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में मौजूद है। वर्ष 2011 में यह 26 वर्षों के बाद अपने पूर्ववर्ती संयुक्त उद्यम हीरो होंडा से बाहर निकल गई थी।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)