वेव ग्रुप की गाजियाबाद की 'वेव सिटी' टाउनशिप में करीब 9,000 फ्लैट बनाने की योजना |

वेव ग्रुप की गाजियाबाद की ‘वेव सिटी’ टाउनशिप में करीब 9,000 फ्लैट बनाने की योजना

वेव ग्रुप की गाजियाबाद की 'वेव सिटी' टाउनशिप में करीब 9,000 फ्लैट बनाने की योजना

:   Modified Date:  September 20, 2024 / 05:22 PM IST, Published Date : September 20, 2024/5:22 pm IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी वेव ग्रुप ने मजबूत आवास मांग के बीच गाजियाबाद में 4,200 एकड़ की टाउनशिप ‘वेव सिटी’ में करीब 9,000 फ्लैट बनाने की योजना बनाई है।

वेव ग्रुप ने बयान में कहा कि वह मार्च 2025 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में वेव सिटी में प्रीमियम तथा किफायती समूह आवास श्रेणियों में करीब 70 लाख वर्ग फुट क्षेत्र पेश करने की योजना बना रहा है। हालांकि, इसके लिए किए गए निवेश और संभावित बिक्री मूल्य का खुलासा नहीं किया गया।

वेव सिटी के प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने कहा, ‘‘ हम 70 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में 8,000-9,000 फ्लैट बनाए जाएंगे।’’

गुप्ता ने कहा, ‘‘ पिछले 12 महीने में टाउनशिप में प्रीमियम फ्लैट के लिए खरीदारों की मांग तेजी से बढ़ी है। परिणामस्वरूप इस अवधि में पहले से बिक चुके फ्लैट की कीमतें करीब 30 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।’’

वेव सिटी 4,200 एकड़ में फैली हुई है। इसके एक तिहाई हिस्से का इस्तेमाल हरित क्षेत्रों और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया गया है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers