सऊदी अरब में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए वार्डविज़ार्ड संयुक्त उद्यम बनाएगी |

सऊदी अरब में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए वार्डविज़ार्ड संयुक्त उद्यम बनाएगी

सऊदी अरब में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए वार्डविज़ार्ड संयुक्त उद्यम बनाएगी

:   Modified Date:  September 6, 2024 / 08:14 PM IST, Published Date : September 6, 2024/8:14 pm IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी ने शुक्रवार को कहा कि वह सऊदी अरब में इलेक्ट्रिक वाहनों को ‘असेंबल’ करने के लिए दो संयंत्र स्थापित करने के मकसद से एक संयुक्त उद्यम स्थापित करेगी।

वडोदरा स्थित इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा कि कंपनी को संयुक्त उद्यम बनाने के लिए सऊदी अरब से आशय पत्र (एलओआई) मिला है।

बयान में कहा गया है कि सऊदी अरब में उद्यमों की व्यवहार्यता की पुष्टि करते हुए एक व्यापक व्यवहार्यता अध्ययन पहले ही पूरा हो चुका है।

वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, यतिन गुप्ते ने कहा, ‘‘यह साझेदारी इलेक्ट्रिक परिवहन क्षेत्र में हमारी क्षमताओं का एक महत्वपूर्ण संकेत है। व्यवहार्यता अध्ययन के पूरा होने के साथ, हमें विश्वास है कि यह संयुक्त उद्यम हमारी वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करने में मदद करेगा।’’

कंपनी ने कहा कि संयुक्त उद्यम सऊदी अरब के हरित और अधिक टिकाऊ परिवहन बुनियादी ढांचे की ओर बदलाव का समर्थन करने के लिए इलेक्ट्रिक परिवहन में वार्डविज़ार्ड की विशेषज्ञता का लाभ उठाएगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)