वारबर्ग पिंकस ने कारट्रेड टेक में 8.64 प्रतिशत हिस्सेदारी 375 करोड़ रुपये में बेची |

वारबर्ग पिंकस ने कारट्रेड टेक में 8.64 प्रतिशत हिस्सेदारी 375 करोड़ रुपये में बेची

वारबर्ग पिंकस ने कारट्रेड टेक में 8.64 प्रतिशत हिस्सेदारी 375 करोड़ रुपये में बेची

:   Modified Date:  September 24, 2024 / 09:13 PM IST, Published Date : September 24, 2024/9:13 pm IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) अमेरिका स्थित निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिंकस के स्वामित्व वाली इकाई हाईडेल इन्वेस्टमेंट ने मंगलवार को खुले बाजार लेनदेन के जरिए कारट्रेड टेक में अपनी पूरी 8.64 प्रतिशत हिस्सेदारी 375 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि में बेच दी।

कारट्रेड टेक भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन विज्ञापन और वाहन नीलामी मंच में से एक है।

एनएसई पर उपलब्ध थोक सौदा आंकड़ों के अनुसार, हाईडेल इन्वेस्टमेंट ने 40.76 लाख शेयर बेचे, जो कारट्रेड टेक में 8.64 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।

शेयरों को 920.30 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 375.16 करोड़ रुपये हो गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के अनुसार, इस बीच, मिराए एसेट म्यूचुअल फंड ने तीन चरणों में कारट्रेड टेक में 30.22 लाख शेयर या 6.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

शेयरों को 920 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा गया, जिससे कुल सौदे का मूल्य 278.02 करोड़ रुपये हो गया।

कारट्रेड टेक के शेयरों के अन्य खरीदारों का विवरण एक्सचेंज पर नहीं बताया जा सका।

वारबर्ग पिंकस ने इससे पहले जून में कारट्रेड टेक में 8.66 प्रतिशत हिस्सेदारी 337 करोड़ रुपये में बेची थी।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)