वारी एनर्जीज के निदेशक मंडल ने 850 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी |

वारी एनर्जीज के निदेशक मंडल ने 850 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

वारी एनर्जीज के निदेशक मंडल ने 850 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 03:57 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 3:57 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) वारी एनर्जीज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 850 करोड़ रुपये के तीन निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इनके तहत इलेक्ट्रोलाइजर और स्टोरेज सेल विनिर्माण संयंत्र स्थापित किये जाएंगे।

बोर्ड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वारी पावर प्राइवेट लिमिटेड के जरिये इन्वर्टर कारोबार में 130 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को भी मंजूरी दी।

वारी एनर्जीज ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘बोर्ड ने पीएलआई योजना के तहत अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वारी क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस में 300 मेगावाट के इलेक्ट्रोलाइजर विनिर्माण संयंत्र के लिए 551 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय और 200 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी।’’

इसके अलावा एक अन्य पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वारी एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस में 3.5 गीगावाट घंटा लिथियम-आयन आधुनिक रसायन भंडारण सेल विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए 2,073 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय और 650 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी।

कंपनी ने कहा कि पूंजीगत व्यय को कर्ज और आंतरिक स्रोतों से वित्तपोषित किया जाएगा।

बोर्ड ने कंपनी के अतिरिक्त निदेशक के रूप में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित पैठंका की नियुक्ति को भी मंजूरी दी। उनकी नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers