नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल) के शेयर में मंगलवार को करीब आठ प्रतिशत की तेजी आई।
यह तेजी इस खबर के चलते आई कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2022 से पहले आयोजित नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी जमा करने की जरूरत को खत्म कर दिया है।
कंपनी का शेयर बीएसई पर 7.88 प्रतिशत उछलकर 7.53 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 18.62 प्रतिशत बढ़कर 8.28 रुपये पर पहुंच गया था।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2022 से पहले आयोजित नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी जमा करने की जरूरत को खत्म कर दिया है।
इस कदम से कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि कंपनी अक्टूबर, 2025 और सितंबर, 2026 के बीच होने वाले स्पेक्ट्रम भुगतान के लिए 24,746.9 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करने की समयसीमा से पहले ही चूक चुकी है।
इस फैसले से भारती एयरटेल और रिलायंस जियो को भी राहत मिलेगी, जिन्होंने 2022 से पहले आयोजित विभिन्न नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदे हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बोहरिंजर ने मारेक रोग से लड़ने के लिए पेश किया…
21 mins ago