वोडाफोन आइडिया ने नेटवर्क को कुशल बनाने के लिए एचसीएल सॉफ्टवेयर से साझेदारी की |

वोडाफोन आइडिया ने नेटवर्क को कुशल बनाने के लिए एचसीएल सॉफ्टवेयर से साझेदारी की

वोडाफोन आइडिया ने नेटवर्क को कुशल बनाने के लिए एचसीएल सॉफ्टवेयर से साझेदारी की

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 09:53 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 9:53 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) कर्ज में फंसी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने अपने 4जी और 5जी नेटवर्क को अधिक कुशल बनाने के लिए एचसीएल सॉफ्टवेयर के साथ साझेदारी की है। मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।

वोडाफोन आइडिया अब अपने एरिक्सन एवं सैमसंग नेटवर्क का प्रबंधन करने के लिए एचसीएल ऑगमेंटेड नेटवर्क ऑटोमेशन (एचसीएल एएनए) का उपयोग कर रही है। एचसीएल एएनए कई वेंडर वाला एक सेल्फ-ऑप्टिमाइज़िंग नेटवर्क मंच है।

बयान के मुताबिक, ‘‘यह उन्नत प्रौद्योगिकी वोडाफोन आइडिया को नेटवर्क प्रदर्शन बेहतर करने, ऊर्जा बचाने और अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने में मदद करेगी।’’

एचसीएल एएनए मंच वीआईएल के जटिल नेटवर्क के प्रबंधन को सरल बनाने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) का सहारा लेता है ताकि सुचारू एकीकरण एवं कुशल नेटवर्क संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी से ऊर्जा बचाने, लागत कम करने और नेटवर्क को अधिक टिकाऊ बनाने में मदद मिलने के साथ वीआईएल के ग्राहक भी तेज और अधिक विश्वसनीय नेटवर्क का अनुभव कर पाएंगे।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers