नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल) का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत घाटा कम होकर 7,175.9 करोड़ रुपये रहा।
एक साल पहले समान अवधि में कंपनी को 8,746.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान सेवाओं से उसका एकीकृत राजस्व 1.8 प्रतिशत बढ़कर 10,918.1 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,714.6 करोड़ रुपये था।
तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व बढ़कर 10,932.2 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान अवधि में यह 10,716.3 करोड़ रुपये था।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर पोडाफोन परिणाम
23 mins agoखबर अदाणी अमेरिका
23 mins ago