वोडाफोन समूह ने वीआईएल के शेयरों के बदले लिया 11,650 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया |

वोडाफोन समूह ने वीआईएल के शेयरों के बदले लिया 11,650 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

वोडाफोन समूह ने वीआईएल के शेयरों के बदले लिया 11,650 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 03:59 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 3:59 pm IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन स्थित वोडाफोन समूह ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों के बदले जुटाए गए लगभग 11,650 करोड़ रुपये या 10.9 करोड़ पाउंड का बकाया चुका दिया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वोडाफोन समूह ने कर्ज जुटाने के लिए वीआईएल में लगभग पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी थी।

मॉरीशस और भारत स्थित वोडाफोन समूह की संस्थाओं द्वारा जुटाए गए कर्ज के लिए एचएसबीसी कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (यूके) के पक्ष में शेयर गिरवी रखे गए थे।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, ”वोडाफोन के प्रवर्तकों के ऋणदाताओं को बकाया चुकाने के बाद ऋणदाताओं के लिए सुरक्षा ट्रस्टी के रूप में काम करने वाली एचएसबीसी कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (यूके) लिमिटेड ने 27 दिसंबर 2024 को गिरवी शेयरों को जारी कर दिया गया है।”

वोडाफोन समूह के पास वीआईएल की 22.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आदित्य बिड़ला समूह के पास 14.76 प्रतिशत और सरकार के पास 23.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers