Vivo is preparing to launch this powerful smartphone in India

अपने इस दमदार स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा Vivo, कीमत और फीचर्स जाने यहां

Vivo is preparing to launch this powerful smartphone in India : चीनी मोबाइल कंपनी Vivo अपने ग्राहकों के कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: July 27, 2022 3:41 am IST

नई दिल्ली : Vivo is preparing to launch this powerful smartphone in India : चीनी मोबाइल कंपनी Vivo अपने ग्राहकों के कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। Vivo अपनी Y series को बढ़ाने का काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में  Y30 को पेश किया था। अब मीडिया रिपोर्ट्स से पता चल रहा है कि कंपनी जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन Vivo Y16 को लॉन्च करने की तैयारी में है।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : IVF का सहारा लेने के बाद भी संभावना सेठ को नहीं मिल रही सफलता, अविनाश ने कही ये बात…. 

भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च हो सकता है Vivo Y16

Vivo is preparing to launch this powerful smartphone in India :  यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च हो सकता है। यह अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि इस स्मार्टफोन को BIS की वेबसाइट पर देखा गया है। इस नए फोन को  Y15 और Y15C का अगला वर्जन कहा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से फोन के कई फीचर्स भी लीक हो हुए हैं। आइए इन लीक फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

यह भी पढ़े : भाजयुमो जिला सचिव पर हमलावरों ने किया कुल्हाड़ी और तलवार से हमला, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत 

Vivo Y16 के संभावित फीचर्स

Vivo is preparing to launch this powerful smartphone in India :  अनुमान है कि कंपनी ने  Y16 फोन में MediaTek Helio P35 का प्रोसेसर लगाया है।  Y16 फोन में 6.51 इंच का IPS डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें Full HD+ resolution दिया जा सकता है। Y16 फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। कंपनी इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दे सकती है। इसके अलावा फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। Vivo Y16 फोन में 4 GB की रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा इसमें रैम और स्टोरेज दोनों को बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़े : उप सरपंच चुनाव में इस बात पर गहराया विवाद, शिवकुमारी और मुन्नी में जमकर चले लाठी-डंडे, 6 लोग घायल 

FunTouch OS 12 UI के साथ आ सकता Vivo Y16

Vivo is preparing to launch this powerful smartphone in India :  विवो का Vivo Y16 फोन Android 12 पर आधारित FunTouch OS 12 UI के साथ आ सकता है।  Y16 में 5,000 MAH की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही इसमें 18 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। Vivo Y16 एक 4G स्मार्टफोन हो सकता है। Y16 फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स भी दिये जा सकते हैं।

यह भी पढ़े : Koffee With Karan 7: करण जौहर ने विजय से पूछा- आखिरी बार कब किया सेक्स?, बेडरुम सीक्रेट्स पर अनन्या का जवाब सुनकर शरमा जाएंगे आप, देखें वीडियो 

ये Y16 की अनुमानित कीमत

Vivo is preparing to launch this powerful smartphone in India :  वीवो (Vivo) ने आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन की कीमत के लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन की कीमत 11,499 रुपये हो सकती है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें