मुंबई, छह सितंबर (भाषा) मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की उड़ान संख्या यूके-27 को शुक्रवार को सुरक्षा चिंताओं के चलते तुर्किये की ओर मोड़ दिया गया। एयरलाइन ने यह जानकारी दी।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि विमान में चालक दल को सुरक्षा चेतावनी (बम की धमकी) के बारे में पता चला।
विमान सुरक्षित रूप से एरजुरम हवाई अड्डे पर उतरा है और प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया था।
बयान के अनुसार, विस्तारा अनिवार्य सुरक्षा जांच को पूरा करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है।
विमान में सवार यात्रियों और चालक दल की संख्या जैसे अन्य ब्यौरे के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है।
भाषा पाण्डेय अनुराग
अनुराग
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कश्मीरी शॉल पर जीएसटी बढ़ा तो खत्म हो जाएगा यह…
58 mins agoजीएसटी परिषद ने बीमा पर कर कटौती का फैसला टाला
2 hours ago