Vistara Last Flight Today |

Vistara Last Flight Today: आज से इतिहास के पन्नों में दब जाएगा ‘विस्तारा’ का नाम.. भरेगी आखिरी उड़ान, जानें क्या है वजह

Vistara Last Flight Today: आज से इतिहास के पन्नों में दब जाएगा 'विस्तारा' का नाम.. भरेगी आखिरी उड़ान, जानें क्या है वजह

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 01:44 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 1:44 pm IST

Vistara Last Flight Today: टाटा ग्रुप की विस्तारा ने देश के हवाई यात्रियों को कई यादगार लम्हें दिए हैं। विस्तारा देश की पहली लग्जरी एयरलाइन थी लेकिन आज के बाद यह इतिहास का हिस्सा बन जाएगी। दरअसल, टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी वाली एयरलाइंस कंपनी विस्तारा का एयर इंडिया में मर्जर होने जा रहा है और आज इसके विमान आखिरी उड़ान भरेंगे। इसके बाद पहले महीने में Vistara Air Ticket वाले 1,15,000 से ज्यादा यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट्स में यात्रा करेंगे। 12 नवंबर से इसका मर्जर एयर इंडिया में हो जाएगा और इसके बाद इसका पूरा ऑपरेशन एयर इंडिया द्वारा ही संचालित किया जाएगा।

Read More: Re Engagement of Retired Railway Employees: सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी… सरकार दे रही ये खास मौका, जानें कैसे उठा सकेंगे लाभ 

2013 में हुई थी विस्तारा की शुरुआत

एयर इंडिया देश की पहली एयरलाइन थी। इसकी शुरुआत 1932 में जेआरडी टाटा ने की थी। तब इसका नाम टाटा एयरलाइंस था। लेकिन, देश आजादी होने के बाद टाटा एयरलाइंस का राष्ट्रीयकरण हो गया और इसे एयर इंडिया नाम मिला। टाटा ग्रुप को हमेशा अपनी एयरलाइन न होने की कमी खलती थी और उसने 2013 में विस्तारा को शुरू किया। वहीं, Vistara आज अपनी आखिरी फ्लाइट ऑपरेट करेगी और एयर इंडिया में विलय के बाद एयरलाइन अब ‘2’ से शुरू होने वाले फ्लाइट कोड के साथ काम करती नजर आएगी।

Read More:  Smart Car Voice Control Features: अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकेंगे स्मार्ट कार, बस स्मार्टफोन में करनी होगी ये सेटिंग 

विस्तारा ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

कंपनी (Vistara Airlines) ने अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर X के जरिए पोस्ट शेयर कर अपडेटेड जानकारी दी और कहा कि, ‘क्लब विस्तारा ने एयर इंडिया फ्लाइंग रिटर्न्स के साथ हाथ मिलाकर महाराजा क्लब बनने का फैसला किया है। कृपया ध्यान दें कि नए साइन-अप सहित आपके खाते तक पहुंच उपलब्ध नहीं होगी. आप 12 नवंबर से http://airindia.com पर अपने खाते तक पहुंच सकेंगे, थैंक्यू।’ कंपनी की ओर से कहा गया है कि यात्रियों को विस्तारा जैसा ही अनुभव होगा।

Read More: Latest Rojgar Samachar 2024: प्रदेश में युवाओं के लिए खुला नौकरी का पिटारा, एक लाख पदों पर इस दिन से शुरू होगी भर्ती 

2022 में हुआ था मर्जर का ऐलान

Air India-Vistara मर्जर का ऐलान 29 नवंबर, 2022 को किया गया था और इसकी डेडलाइन 12 नवंबर तय की गई थी, जो कि कल है। खास बात ये है कि दोनों एयरलाइंस के मर्जर के बाद सिंगापुर एयरलाइंस, एयर इंडिया में 3195 करोड़ रुपये का अतिरिक्त इन्वेस्टमेंट करेगी, जिसके चलते उसकी एयर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। बता दें कि Vistara Airlines की शुरुआत टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा मिलकर 2015 में की गई थी और इसमें जिसमें Singapore Airlines की 49%, जबकि टाटा ग्रुप की 51% हिस्सेदारी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers