नयी दिल्ली : विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने इंदौर हवाईअड्डे पर समुचित रूप से प्रशिक्षित नहीं किए गए पायलट को भी विमान उतारने की अनुमति देने के लिए विस्तारा एयरलाइन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस उड़ान के फर्स्ट ऑफिसर के रूप में तैनात पायलट ने सिम्युलेटर में जरूरी प्रशिक्षण लिए बिना विमान को इंदौर हवाई अड्डे पर उतारा था। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह एक गंभीर उल्लंघन था जिससे विमान में सवार यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था।’’
Read More : मानसून ने बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के 9 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, यलो अलर्ट जारी
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्तारा के इस विमान ने कहां से और कब उड़ान भरी थी। विस्तारा के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना अगस्त, 2021 में हुई थी लेकिन उन्होंने इसकी तारीख नहीं बताई।किसी उड़ान के प्रथम अधिकारी के रूप में तैनात पायलट को पहले एक सिम्युलेटर में विमान उतारने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। उसके बाद ही वह यात्रियों के साथ विमान को उतारने के योग्य माना जाता है। इसके अलावा विमान के कैप्टन को भी सिम्युलेटर में प्रशिक्षण लेना जरूरी होता है।
अधिकारियों ने कहा कि कप्तान के अलावा विस्तारा की इंदौर उड़ान के प्रथम अधिकारी ने भी सिम्युलेटर में प्रशिक्षण नहीं लिया था। इसके बावजूद एयरलाइन ने फर्स्ट ऑफिसर को हवाईअड्डे पर विमान उतारने की अनुमति दी थी।डीजीसीए के अधिकारियों ने कहा कि जांच में समय लगने से इस पर कार्रवाई में देरी हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले में विस्तारा पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।इस पर विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि अगस्त, 2021 में एक अनुभवी कैप्टन की निगरानी में इंदौर की उड़ान पर एक पर्यवेक्षित टेक ऑफ एवं लैंडिंग (एसओटीएल) की गई थी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘पायलट पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित थे और उनके पिछले नियोक्ता ने वैध एसटीओएल प्रमाणपत्र जारी किए थे।’’
Read More : बाल काटते समय नाई ने ग्राहक के गले में घोप दी कैची, उपचार के दौरान मौत
प्रवक्ता के मुताबिक, विस्तारा ने अधिकारियों को खुद ही सूचित किया था कि नियामकीय जरूरतों के अनुरूप दोबारा प्रशिक्षण नहीं लिया गया जिससे यह खेदजनक उल्लंघन हुआ। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विस्तारा हमेशा यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखती है।’’डीजीसीए के नियमों के अनुसार, एक नए नियोक्ता को पहले अधिकारी को विमान की निगरानी में लैंडिंग करने की अनुमति देने से पहले फिर से सिम्युलेटर प्रशिक्षण आयोजित करना होता है।
भारत में तेजी से बढ़ रहा एफडीआई: गोयल
1 hour ago