नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) विशाल मेगा मार्ट के 8,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 27.28 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री में 75,67,56,757 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 20,64,25,23,020 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 80.75 गुना अभिदान मिला। जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के मामले में 14.25 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 2.31 गुना अभिदान मिला।
आईपीओ का मूल्य दायरा 74-78 रुपए प्रति शेयर है।
गुरुग्राम स्थित सुपरमार्केट प्रमुख का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक केदार कैपिटल की अगुवाई वाली समयात सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की पेशकश (ओएफएस) है। इसमें इक्विटी शेयरों का कोई ताजा निर्गम नहीं है।
कंपनी के तीस जून, 2024 तक, पूरे भारत में 626 विशाल मेगा मार्ट स्टोर्स थे।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को 10.26 गुना बोलियां
52 mins ago