Vodafone Idea: VI ने डेटा डिलाइट्स ऑफर के तहत, ग्राहकों को हर महीने 2GB का इमरजेंसी डेटा देती है। यह इमरजेंसी या बैकअप डेटा Free है और ग्राहक इसे प्रतिदिन 1GB डेटा के रूप में दो स्टेप्स में रिडीम कर सकते हैं। हर महीने 2GB डेटा रीसेट किया जाता है।
पढ़ें- स्कूल टीचर अब बन गई फेमस एडल्ट स्टार.. शिक्षक की नौकरी को छोड़कर शौक किया पूरा
अगर आप Vodafone Idea का 2GB 4G डेटा वाउचर खरीदना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए 48 रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन डेटा डिलाइट्स ऑफ़र के साथ, यूजर्स को 2GB डेटा प्राप्त करने के लिए 48 रुपये डेटा का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है; यह पूरी तरह से मुफ़्त में मिलेगा।
पढ़ें- प्राइवेट जेट, 100 करोड़ का बंगला.. अल्लू अर्जुन जीते हैं लग्जरी लाइफ..
ध्यान दें कि डेटा डिलाइट ऑफर हर प्रीपेड प्लान पर लागू नहीं होता है। केवल चुनिंदा प्रीपेड प्लान ही लाभ प्रदान करते हैं। Vodafone Idea के मुताबिक, 299 रुपये और उससे ऊपर के सभी प्रीपेड प्लान ग्राहकों को ‘Vi हीरो अनलिमिटेड’ बेनिफिट मिलता है। इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर ऑफ़र, बिंग ऑल नाइट ऑफ़र और डेटा डिलाइट ऑफ़र शामिल है।
पढ़ें- ग्राहकों को झटका, महंगी हो गई ‘महिंद्रा Thar’पेट्रोल डीजल सभी मॉडल की बढ़ गई प्राइस.. देखिए
Tomato price today: 14 से 20 रुपये किलो तक कम…
14 hours agoसीतारमण ने मध्यम वर्ग के लिए राहत मांगने वाले एक्स…
14 hours agoकिताब: भारत में जीई को लाने की राजीव गांधी की…
15 hours ago