नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) विशिष्ट रसायन बनाने वाली कंपनी विपुल ऑर्गेनिक्स ने कलरेंट्स, डिस्पर्सन और डाई जैसे उत्पादों के साथ कागज कारोबार में दस्तक दी है।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विपुल पी. शाह ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘इस क्षेत्र में गतिविधियां तेज हैं। इसको देखते हुए यकीनन हमें कागज व्यवसाय पर गंभीरता से ध्यान देना होगा। हम ग्राहकों की प्रतिक्रिया से संतुष्ट हैं और पहले से ही इस क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी एक प्रयोगशाला स्थापित करने की प्रक्रिया में है, जो जल्द ही पूरी तरह शुरू हो जाएगी।
कंपनी अभी तक दो खंडों पिगमेंट और डाई में काम कर रही थी। इसकी महाराष्ट्र में तीन विनिर्माण इकाइयां हैं।
भाषा निहारिका रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जीएसटी परिषद ने कर चोरी रोकने के लिए ‘ट्रैक एंड…
20 hours ago