नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) नवकीणीय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी विक्रम सोलर को एक गीगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस अनुबंध के तहत विक्रम सोलर ऑर्डर को पूरा करने के लिए अपने उन्नत हाइपरसोल एन-टाइप टॉपकॉन ग्लास-टू-ग्लास मॉड्यूल (580डब्ल्यूपी और उससे अधिक) की आपूर्ति करेगी।
मॉड्यूल को बेहतर दक्षता प्रदान करने के लिए डिजायन किया गया है। यह उन्हें बड़े पैमाने पर सौर प्रतिष्ठानों के लिए आदर्श बनाता है।
जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड की अक्षय ऊर्जा पहल के हिस्से के रूप में मॉड्यूल को कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान में लगाया जाएगा।
मॉड्यूल का विनिर्माण विक्रम सोलर की फाल्टा (पश्चिम बंगाल) और ओरागदम (चेन्नई) स्थित अत्याधुनिक संयंत्रों में किया जाएगा।
विक्रम सोलर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ज्ञानेश चौधरी ने बयान में कहा, “इस ऑर्डर के साथ हमारा लक्ष्य विशेष रूप से हमारे उन्नत हाइपरसोल एन-टाइप टॉपकॉन ग्लास-टू-ग्लास मॉड्यूल (580डब्ल्यूपी और अधिक) के साथ मॉड्यूल विनिर्माण में अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और नेतृत्व का प्रदर्शन करना है।”
विक्रम सोलर लिमिटेड भारत के अग्रणी सौर मॉड्यूल निर्माताओं में से एक है, जो कुशल पीवी मॉड्यूल निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। यह 39 देशों में कारोबार करती है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गेल ने गजप्रोम की पूर्व इकाई के खिलाफ 1.8 अरब…
33 mins ago