वीडियोकॉन मामला: सेबी ने वेणुगोपाल धूत, दो अन्य को एक करोड़ रुपये का मांग नोटिस जारी किया |

वीडियोकॉन मामला: सेबी ने वेणुगोपाल धूत, दो अन्य को एक करोड़ रुपये का मांग नोटिस जारी किया

वीडियोकॉन मामला: सेबी ने वेणुगोपाल धूत, दो अन्य को एक करोड़ रुपये का मांग नोटिस जारी किया

:   Modified Date:  October 1, 2024 / 06:15 PM IST, Published Date : October 1, 2024/6:15 pm IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने उद्योगपति वेणुगोपाल धूत और दो अन्य पक्षों को मांग नोटिस भेजकर उनसे वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के शेयरों में भेदिया कारोबार के लिए करीब 1.03 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है।

नियामक ने वेणुगोपाल धूत और अन्य पक्षों को चेतावनी दी कि अगर वे 15 दिन के भीतर भुगतान नहीं करेंगे, तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और उनके बैंक खातों तथा संपत्तियों को भी कुर्क कर दिया जाएगा।

धूत के अलावा, जिन अन्य दो पक्षों को नोटिस भेजा गया है, वे हैं इलेक्ट्रोपार्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और वीडियोकॉन रियल्टी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर।

धूत समेत इन पक्षों ने सितंबर, 2021 में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के जुर्माने का भुगतान नहीं किया, जिसके बाद ये मांग नोटिस जारी किए गए।

नियामक ने तीन अलग-अलग नोटिसों में कहा कि बकाया राशि का भुगतान न करने की स्थिति में इन पक्षों की चल और अचल संपत्तियों को कुर्क करके और बेचकर जुर्माने की राशि वसूल की जाएगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)