Vi Cheapest Prepaid Plans: क्या आप भी Vi यूजर्स हैं और कम डेटा के साथ लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। वोडाफोन आइडिया ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 719 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च कर दिया है। ये प्लान 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें आपको रोजाना 1GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में और क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे आइए जानते हैं..
Vi 719 Plan Details
719 रुपये वाले इस प्लान में 72 दिनों की वैलिडिटी, 1GB डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का फायदा मिलेगा। टैरिफ प्लान्स महंगे होने से पहले 719 रुपये वाले प्लान के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, फ्री कॉलिंग और हर रोज 100 SMS दिए जाते थे। इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स भी मिलते थे, लेकिन अब इसी प्लान के लिए 859 रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि टैरिफ हाइक होने से पहले भी कंपनी के पास 719 रुपये वाला प्लान था लेकिन प्लान्स महंगे होने के बाद इस प्लान की कीमत 859 रुपये हो गई है। लेकिन, अब कंपनी ने एक बार फिर यूजर्स के लिए 719 रुपये वाला प्लान लॉन्च कर दिया है।
719 या 859 कौनसा प्लान फायदेमंद
बेनिफिट्स के मामले में 859 रुपये वाले प्लान को लेना फायदेमंद है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस प्लान में 12 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी, ज्यादा डेटा और वीआई हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स मिलते हैं। वहीं, 719 रुपये वाले प्लान में वीआई हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स ऑफर नहीं करेगा।
जियो के पास भी है 719 वाला प्लान (Jio 719 Plan Details)
Vi के प्लान की तरह रिलायंस जियो के पास भी 719 रुपये वाला प्लान है। इस प्लान में सूजर को हर रोज 2 जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 SMS दिए जाते हैं। ये प्लान 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिनेमा का फ्री एक्सेस मिलता है। वोडाफोन आइडिया का 719 रुपये वाला रिचार्ज प्लान रिलायंस जियो की तुलना में कम डेटा ऑफर करता है, लेकिन वैलिडिटी के मामले में Vi कंपनी का प्लान रिलायंस जियो के 719 रुपये वाले प्लान से आगे है।
क्रिसमस के अवसर पर शेयर, मुद्रा, जिंस बाजार बंद
2 hours ago