नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) न्यूयॉर्क स्थित वर्टेक्स ग्लोबल सर्विसेज ने मंगलवार को कहा कि वह ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अगले 3-5 वर्षों में भारत के छोटे शहरों (टियर-2 और टियर-3) से 4,000 भाषा विशेषज्ञों को नियुक्त करेगी।
वर्टेक्स ग्लोबल सर्विसेज ने बयान में कहा कि इस समय भारत में लगभग 60 प्रतिशत स्नातक दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से पहली श्रेणी के शहरों में जाकर बेहतर नौकरी की तलाश कर रहे हैं।
कंपनी ने कहा कि इन शहरों के युवाओं के सामने आने वाली रोजगार चुनौतियों से निपटने के लिए वह भाषा विशेषज्ञों की भर्ती के जरिये इन क्षेत्रों में विस्तार करेगी।
वैश्विक व्यापार प्रक्रिया प्रबंधन (बीपीएम) कंपनी ने अगले तीन से पांच साल में भारत के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से 4,000 भाषा विशेषज्ञों की भर्ती करने की योजना बनाई है।
कंपनी ने कहा कि वह अपने ग्राहकों को 40 से अधिक भाषाओं में कुशल बनाती है।
वर्टेक्स ग्लोबल सर्विसेज अंग्रेजी, फ्रेंच, जापानी, कोरियाई, रूसी जैसी अंतरराष्ट्रीय भाषाओं के अलावा हिंदी और कई अन्य भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में भी सेवाएं देती है।
कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गगन अरोड़ा ने कहा, ‘‘इन केंद्रों में निवेश करके, हम न केवल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ा सकते हैं, बल्कि इन शहरों की समग्र आर्थिक वृद्धि में भी योगदान दे सकते हैं।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)