वेंटीव हॉस्पिटैलिटी का शेयर निर्गम मूल्य से 12 प्रतिशत की तेजी के साथ सूचीबद्ध |

वेंटीव हॉस्पिटैलिटी का शेयर निर्गम मूल्य से 12 प्रतिशत की तेजी के साथ सूचीबद्ध

वेंटीव हॉस्पिटैलिटी का शेयर निर्गम मूल्य से 12 प्रतिशत की तेजी के साथ सूचीबद्ध

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 11:44 AM IST
,
Published Date: December 30, 2024 11:44 am IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) वेंटीव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 643 रुपये से करीब 12 प्रतिशत की तेजी के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर 11.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 718.15 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 16.45 प्रतिशत चढ़कर 748.80 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर इसने 11.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 716 रुपये पर शुरुआत की।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 16,931.77 करोड़ रुपये रहा।

वेंटीव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के 1,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत मंगलवार को 9.82 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ के लिए 610-643 प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

वेंटीव हॉस्पिटैलिटी का पहला नाम आईसीसी रियल्टी था। यह अमेरिका स्थित ब्लैकस्टोन ग्रुप और पंचशील रियल्टी के बीच संयुक्त उद्यम है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers