वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 610-643 रुपये प्रति शेयर |

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 610-643 रुपये प्रति शेयर

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 610-643 रुपये प्रति शेयर

Edited By :  
Modified Date: December 17, 2024 / 08:18 PM IST
,
Published Date: December 17, 2024 8:18 pm IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) वेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने 20 दिसंबर से खुलने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मंगलवार को 610-643 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया।

कंपनी ने कहा कि उसका आईपीओ 24 दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 19 दिसंबर को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।

आईपीओ पूरी तरह 1,600 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम पर आधारित है और इसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है।

कंपनी ने आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज भुगतान के लिए करने की बात कही है।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी (पूर्व में आईसीसी रियल्टी) अमेरिका स्थित ब्लैकस्टोन ग्रुप और पंचशील रियल्टी के बीच का एक संयुक्त उद्यम है। वेंटिव में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी पंचशील के पास है जबकि ब्लैकस्टोन के पास 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

यह आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी है जो मुख्य रूप से भारत और मालदीव में व्यवसायी और छुट्टियां बिताने के लिए लक्जरी पेशकश करती है। इसके पोर्टफोलियो में 11 परिचालन वाली संपत्तियां हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers