दोपहिया वाहन खरीदारों को कम कीमत पर हेलमेट उपलब्ध कराएं वाहन विनिर्माताः गडकरी |

दोपहिया वाहन खरीदारों को कम कीमत पर हेलमेट उपलब्ध कराएं वाहन विनिर्माताः गडकरी

दोपहिया वाहन खरीदारों को कम कीमत पर हेलमेट उपलब्ध कराएं वाहन विनिर्माताः गडकरी

:   Modified Date:  September 4, 2024 / 06:25 PM IST, Published Date : September 4, 2024/6:25 pm IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को दोपहिया वाहन विनिर्माताओं से वाहन खरीदारों को छूट या उचित दर पर हेलमेट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कई लोग हेलमेट नहीं पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा देते हैं। वर्ष 2022 में हुए सड़क हादसों में 50,029 लोगों की मौत हेलमेट नहीं पहनने की वजह से हो गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोपहिया वाहन निर्माताओं से अनुरोध करने के बारे में सोच रहा हूं। अगर वे वाहन खरीदने वालों को हेलमेट पर कुछ उचित छूट दे सकें तो लोगों की जान हम बचा सकते हैं।’’

इसके साथ ही गडकरी ने स्कूल बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था की योजना बनाने की जरूरत पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा कि मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 में यातायात उल्लंघनों पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है, लेकिन असल में इन्हें प्रभावी ढंग से लागू करना एक बड़ी चुनौती है।

गडकरी ने कहा कि वह सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने के लिए देश के हर तालुका में ड्राइविंग स्कूल खोलना चाहते हैं।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers