Vegetable Price Hike: 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि के साथ ही त्योहारों की भी शुरूआत हो चुकी है। नवरात्रि खत्म होते ही दशहरा और दीवाली का त्योहार शुरू है। वहीं एक तरफ जहां लोग त्योहारों की तैयारियों में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर सब्जियों ने अपने नखरे दिखाना शुरू कर दिया है। पूरे देश में आजकल टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। हालात ये हैं कि लगभग सभी सब्जियों में इस्तेमाल होने वाले टमाटर के मुकाबले आम तौर पर महंगा रहने वाला सेब इस वक्त काफी सस्ता है। बढ़े दामों को लेकर आम आदमी काफी परेशान है।
महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच रही है। टमाटर से लेकर अन्य सभी सब्जियां काफी महंगी हो चुकी है। कोई भी सब्जी 50 रुपए किलो से कम नहीं है। ऐसे में बाजार में इन दिनों सेब 50 से 80 रुपये बिक रही है, जबकि टमाटर 80 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं आलू की बात करें तो 30 से 40 जबकि शिमला 160 रुपये किलो, फूल गोभी भी 120 रुपये बिक रही है। हालांकि,नवरात्रि के चलते इन दिनों सब्जी मंडी में लहसुन की कीमत घट गई है। पहले लहसुन की कीमत थोक मंडी में 300 रुपए प्रति किलो थी,जो अब घटकर 200 रुपए प्रति किलो हो गई है।
वहीं सरकारी आंकड़ों की बात करें तो एक महीने में टमाटर की कीमतों में 50 से 60 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। उपभोग्ता मंत्रालय के अनुसार 4 सितंबर को टमाटर की कीमत 43 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो बढ़कर 100 रुपए प्रति किलोग्राम के ऊपर जा चुकी है।