Vegetable Price Hike: त्योहारों से पहले सब्जियों ने लगाया शतक, लाल सेब से भी महंगा हुआ टमाटर, महंगाई से बिगड़ा रसोई का बजट |

Vegetable Price Hike: त्योहारों से पहले सब्जियों ने लगाया शतक, लाल सेब से भी महंगा हुआ टमाटर, महंगाई से बिगड़ा रसोई का बजट

Vegetable Price Hike: त्योहारों से पहले सब्जियों ने लगाया शतक, लाल सेब से भी महंगा हुआ टमाटर, महंगाई से बिगड़ा रसोई का बजट

Edited By :  
Modified Date: October 7, 2024 / 04:25 PM IST
,
Published Date: October 7, 2024 4:23 pm IST

Vegetable Price Hike:  3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि के साथ ही त्योहारों की भी शुरूआत हो चुकी है। नवरात्रि खत्म होते ही दशहरा और दीवाली का त्योहार शुरू है। वहीं एक तरफ जहां लोग त्योहारों की तैयारियों में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर सब्जियों ने अपने नखरे दिखाना शुरू कर दिया है। पूरे देश में आजकल टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। हालात ये हैं कि लगभग सभी सब्जियों में इस्तेमाल होने वाले टमाटर के मुकाबले आम तौर पर महंगा रहने वाला सेब इस वक्त काफी सस्ता है। बढ़े दामों को लेकर आम आदमी काफी परेशान है।

Read More: Sub Inspector Arrested: पुलिस के सब-इन्स्पेक्टर ने महिला से की छेड़छाड़.. किया गया गिरफ्तार.. बुलाया था रेस्ट हॉउस के टॉप फ्लोर पर और फिर..

कितनी महंगी हुई सब्जियां

 

महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच रही है। टमाटर से लेकर अन्य सभी सब्जियां काफी महंगी हो चुकी है। कोई भी सब्जी 50 रुपए किलो से कम नहीं है। ऐसे में बाजार में इन दिनों सेब 50 से 80 रुपये बिक रही है, जबकि टमाटर 80 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं आलू की बात करें तो 30 से 40 जबकि शिमला 160 रुपये किलो, फूल गोभी भी 120 रुपये बिक रही है। हालांकि,नवरात्रि के चलते इन दिनों सब्जी मंडी में लहसुन की कीमत घट गई है। पहले लहसुन की कीमत थोक मंडी में 300 रुपए प्रति किलो थी,जो अब घटकर 200 रुपए प्रति किलो हो गई है।

Read More: Police Raid On Firecracker Factory: शहर के 5 पटाखा फैक्ट्री में पुलिस की दबिश, 25 हजार सुतली बम समेत 60 किलो बारूद किया जब्त 

दिल्ली की थोक मंडियों का हाल

 

Read More: Ratanpur Mahamaya Mandir: रतनपुर महामाया मंदिर दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों से SP की अपील, जानें क्या कहा

 

क्या कहते हैं सरकारी आंकड़ें

 

वहीं सरकारी आंकड़ों की बात करें तो एक महीने में टमाटर की कीमतों में 50 से 60 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। उपभोग्ता मंत्रालय के अनुसार 4 सितंबर को टमाटर की कीमत 43 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो बढ़कर 100 रुपए प्रति किलोग्राम के ऊपर जा चुकी है।

 

 
Flowers