इंदौर: Vegetable Price Hike बारिश का मौसम शुरू होते ही जहां एक ओर बाजार में नई और मौसमी सब्जियों का आना शुरू हो गया है तो दूसरी ओर सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। हालत ऐसी है कि कोई भी सब्जी 40 रुपए से कम नहीं है। सब्जियों की बढ़ती कीमत से आम जनता हलाकान है।
Vegetable Price Hike बता दें कि वर्तमान में मानसून की वजह से फसल खराब हो रहे हैं। इससे पहले भारी गर्मी की वजह से टमाटर की फसल खराब हो गई थी। हीटवेव की वजह से टमाटर की फसलें झुलस गई थी, अब बारिश की वजह से फसल सड़ रही है।
वहीं, किसानों की मानें तो खेत में बारिश का पानी जमा हो गया है। ऐसे में खेत टमाटर के फसल खेत में ही सड़ गए हैं और पूरी फसल खराब हो गई है। ऐसे में किसान दूसरे फसलों की उपज के लिए टमाटर के पौधे को उखाड़ रहे हैं।
खबर कैग नियुक्ति
11 hours agoजेप्टो ने प्रमुख शहरों में कैफे सेवा का विस्तार किया
11 hours agoखबर सीसीआई मेटा जुर्माना दो
11 hours ago