Vegetable Price Hike: लंबे समय से टमाटर से लेकर हरी सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि, दो हफ्तों के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्याज और टमाटर के भाव में गिरावट देखने को मिलती है। अभी गाजियाबाद मंडी के खुदरा बाजार में प्याज का भाव 50 रुपये किलो है। 18 अक्टूबर को यह 55 रुपये किलो में बिक रहा था। टमाटर की बात करें तो 18 अक्टूबर को इसकी बिक्री 80 से 100 रुपये किलो में हो रही थी, जो अब 60 रुपये पहुंच गई है। वहीं, आलू की कीमतें भी दो रुपये कम होकर 30 रुपये से अब 28 रुपये किलो बिक रही है। इसके अलावा अरबी, मूली, फूल गोभी, लौकी, करेला जैसी सब्जियों की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है।
आसमान छू रही हरि सब्जियां
फूलगोभी जहां 80 से 100 रु. प्रति किलो के बीच बिक रहा है तो वहीं, बरबटी 60 रु. प्रति किलो के करीब बिक रहा है। बैगन 40 रु. किलो है, गिलकी 60 रु. किलो, परवल 80 रु. किलो, धनिया 100 रु. प्रति किलो है। लौकी 30 रुपए किलो, शिमला मिर्च 120 रुपए किलो और पालक 60 रु. किलो है। लहसुन 280 रुपये किलोग्राम के हिसाब से बिक रही थी, जो अब 300 रुपये के पार हो गई है। अदरक भी 80 रु. किलो चल रही है। देखा जाए तो ज्यादातर सब्जियों की कीमत 50 रु. के ऊपर ही है। आने वाले समय में इसके दाम और भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।”
आने वाले दिनों में गिरेंगे सब्जियों के दाम
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विवेक त्रिपाठी कहते हैं कि अभी सब्जियों की आवक तेज होगी। बारिश के चलते सप्लाई का काम प्रभावित हुआ था। अब एक तरफ सब्जियों की आवक तेज होगी तो दूसरी ओर नई सब्जियों की खेप भी तैयार होने लगेंगी। मतलब आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतों में गिरावट के आसार हैं।
क्रिसमस के अवसर पर शेयर, मुद्रा, जिंस बाजार बंद
2 hours agoसेनोर्स फार्मा के आईपीओ को मिला 93.69 गुना अभिदान
13 hours ago