Vegetable Price Hike |

Vegetable Price Hike: हाय रे महंगाई….! त्योहारी सीजन में ढीली हुई आम आदमी की जेब, आसमान छू रहे हरी सब्जियों के दाम

Vegetable Price Hike: हाय रे महंगाई....! त्योहारी सीजन में ढीली हुई आम आदमी की जेब, आसमान छू रहे हरी सब्जियों के दाम

Edited By :  
Modified Date: October 29, 2024 / 05:25 PM IST
,
Published Date: October 29, 2024 5:25 pm IST

Vegetable Price Hike: लंबे समय से टमाटर से लेकर हरी सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि, दो हफ्तों के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्याज और टमाटर के भाव में गिरावट देखने को मिलती है। अभी गाजियाबाद मंडी के खुदरा बाजार में प्याज का भाव 50 रुपये किलो है। 18 अक्टूबर को यह 55 रुपये किलो में बिक रहा था। टमाटर की बात करें तो 18 अक्टूबर को इसकी बिक्री 80 से 100 रुपये किलो में हो रही थी, जो अब 60 रुपये पहुंच गई है। वहीं, आलू की कीमतें भी दो रुपये कम होकर 30 रुपये से अब 28 रुपये किलो बिक रही है। इसके अलावा अरबी, मूली, फूल गोभी, लौकी, करेला जैसी सब्जियों की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है।

Read More: Jaya Kishori Leather Bag Controversy: लेदर बैग का इस्तेमाल करने पर जया किशोरी का बड़ा बयान, कहा – ‘मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह-माया..’ 

आसमान छू रही हरि सब्जियां

फूलगोभी जहां 80 से 100 रु. प्रति किलो के बीच बिक रहा है तो वहीं, बरबटी 60 रु. प्रति किलो के करीब बिक रहा है। बैगन 40 रु. किलो है, गिलकी 60 रु. किलो, परवल 80 रु. किलो, धनिया 100 रु. प्रति किलो है। लौकी 30 रुपए किलो, शिमला मिर्च 120 रुपए किलो और पालक 60 रु. किलो है। लहसुन 280 रुपये किलोग्राम के हिसाब से बिक रही थी, जो अब 300 रुपये के पार हो गई है। अदरक भी 80 रु. किलो चल रही है। देखा जाए तो ज्यादातर सब्जियों की कीमत 50 रु. के ऊपर ही है। आने वाले समय में इसके दाम और भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।”

Read More: Citadel Honey Bunny Second Trailer Release: सिटाडेल हनी बनी का दूसरा ट्रेलर रिलीज, वरुण-सामंथा के जबरदस्त एक्शन उड़ा देंगे होश 

आने वाले दिनों में गिरेंगे सब्जियों के दाम

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विवेक त्रिपाठी कहते हैं कि अभी सब्जियों की आवक तेज होगी। बारिश के चलते सप्लाई का काम प्रभावित हुआ था। अब एक तरफ सब्जियों की आवक तेज होगी तो दूसरी ओर नई सब्जियों की खेप भी तैयार होने लगेंगी। मतलब आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतों में गिरावट के आसार हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers