वीरहेल्थ केयर को दो-तीन साल में 100 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने की उम्मीद |

वीरहेल्थ केयर को दो-तीन साल में 100 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने की उम्मीद

वीरहेल्थ केयर को दो-तीन साल में 100 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने की उम्मीद

:   Modified Date:  July 15, 2024 / 10:44 AM IST, Published Date : July 15, 2024/10:44 am IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) वीरहेल्थ केयर को अगले दो से तीन साल में 100 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने की उम्मीद है। कंपनी ने एक बयान में यह बात कही।

बयान में कहा गया, कंपनी ने 50,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 41.50 लाख रुपये) मूल्य का निर्यात ठेका पूरा कर दिया है। इसके अलावा 197,793 अमेरिकी डॉलर (करीब 165 लाख रुपये) मूल्य का एक और निर्यात ठेका जुलाई के अंत तक पूरा कर दिया जाएगा।

कंपनी बयान के अनुसार, कंपनी को शीर्ष अमेरिकी संस्थागत आपूर्तिकर्ता से 106,673 अमेरिकी डॉलर (करीब 89 लाख रुपये) का अतिरिक्त निर्यात ठेका भी मिला है।

समझौते की शर्तों के तहत ठेका तीन महीने के भीतर पूरा किया जाएगा।

इसके अलावा, उसने कहा कि उसे उसी शीर्ष अमेरिकी संस्थागत आपूर्तिकर्ता से मासिक रूप से दोबारा ठेका मिलने की उम्मीद है।

कंपनी साथ ही गुजरात के वापी में अपने मौजूदा संयंत्र का नवीनीकरण कर रही है, ताकि एक बड़ा संयंत्र स्थापित किया जा सके जो अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुरूप होगा।

कंपनी ने 33 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ फरवरी 2024 में अपनी विस्तार योजनाओं की घोषणा की थी।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने कुल 14.61 करोड़ रुपये का राजस्व और 1.28 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ हासिल किया था।

वीरहेल्थ केयर के प्रबंध निदेशक भाविन शाह ने कहा, ‘‘ अमेरिका के एक शीर्ष संस्थागत आपूर्तिकर्ता से यह अतिरिक्त निर्यात ठेका हमारे उत्पादों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता का प्रमाण है। यह हमारे अंतरराष्ट्रीय भागीदारों का हमारी क्षमताओं पर विश्वास दर्शाता है।’’

वीरहेल्थ केयर लिमिटेड (बीएसई–511523) आयुर्वेदिक दवाओं, ‘ओरल केयर’ उत्पादों और व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों के विनिर्माण तथा आपूर्ति के कारोबार में शामिल है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)