नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) खनन क्षेत्र दिग्गज के उद्योगपति अनिल अग्रवाल की वेदांता रिसोर्सेज ने मौजूदा देनदारियों का समय से पहले भुगतान करने के लिए नई बॉन्ड पेशकश के जरिये 1.1 अरब डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने सिंगापुर शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।
वेदांता रिसोर्सेज की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वेदांता रिसोर्सेज फाइनेंस-2 पीएलसी ने अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड पूंजी बाजारों में दो किस्त में नई बॉन्ड पेशकश जारी कर 1.1 अरब डॉलर जुटाए हैं। वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (वीआरएल) ने सितंबर, 2024 से डॉलर बॉन्ड में 3.1 अरब डॉलर जुटाए हैं।
शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, नवीनतम बॉन्ड निर्गम में दो किस्तें शामिल हैं – 5.5 वर्ष अवधि के लिए 55 करोड़ डॉलर की किस्त, जिस पर 9.475 प्रतिशत ब्याज दर है, तथा 8.25 वर्ष अवधि के लिए 55 करोड़ डॉलर की किस्त, जिस पर 9.850 प्रतिशत ब्याज दर है।
कंपनी ने कहा कि दोनों किस्तों में निवेशकों की ओर से मजबूत मांग देखने को मिली और बॉन्ड को 135 से अधिक खातों से 3.4 अरब डॉलर के अंतिम ऑर्डर प्राप्त हुए, जो 3.1 गुना अधिक अभिदान है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बजट में 11 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का…
27 mins agoबीते साल चार करोड़ रुपये या अधिक कीमत के घरों…
51 mins ago