वेदांता के चेयरमैन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से मुलाकात की |

वेदांता के चेयरमैन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

वेदांता के चेयरमैन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

:   Modified Date:  July 7, 2024 / 08:53 PM IST, Published Date : July 7, 2024/8:53 pm IST

जयपुर, सात जुलाई (भाषा) वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र की योजनाओं पर चर्चा की।

वेदांता ने अब तक राजस्थान में 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इसके दो प्रमुख व्यवसाय हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और केयर्न ऑयल एंड गैस का सबसे बड़ा परिचालन राज्य में है।

अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ”मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ चर्चा अत्यधिक सकारात्मक रही, जिसमें पारदर्शिता, दक्षता और वैश्विक निवेशकों के लिए मूल्य पर केंद्रित राज्य के विकास के लिए उनकी सरकार के नजरिये को साझा किया गया।”

अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र – धातु, खनिज और तेल तथा गैस – के लिए राज्य के नजरिये और योजनाओं पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने और राज्य की आर्थिक वृद्धि के साथ ही राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए महत्वपूर्ण है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)