vande bharat express raipur to nagpur ticket price

इतना सस्ता हो जाएगा Vande Bharat Express का किराया, ट्रेन में 25 तरह के हुए बदलाव

इतना सस्ता हो जाएगा Vande Bharat Express का किराया, ट्रेन में 25 तरह के हुए बदलाव! vande bharat express raipur to nagpur ticket price

Edited By :  
Modified Date: July 9, 2023 / 10:15 AM IST
,
Published Date: July 9, 2023 10:02 am IST

नयी दिल्ली:  vande bharat express raipur to nagpur ticket price  रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा है कि वंदे भारत सहित उन सभी ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये में 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी, जिनमें कुल क्षमता की 50 फीसदी से अधिक सीट खाली रहती हैं। किराये में यह कटौती तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इसके दायरे में अनुभूति और विस्टाडोम डिब्बों वाली ट्रेन में भी शामिल होंगी। आदेश के मुताबिक, किराये में रियायत परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये पर भी निर्भर करेगी। इसके मुताबिक, रेल मंत्रालय ने रेलवे जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को एसी सीट वाली ट्रेन के किराये में रियायत देने की शक्तियां प्रदान करने का फैसला किया है।

Read More: केंद्रीय मंत्री की गाड़ी से टक्कर के बाद युवक की मौत, 11 दिन तक चली जिंदगी और मौत के बीच जंग

vande bharat express raipur to nagpur ticket price  रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, ‘‘अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों समेत एसी सीट वाली सभी ट्रेन की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में यह योजना लागू होगी।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘रियायत मूल किराये पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक हो सकती है। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी जैसे अन्य शुल्क अलग से लिए जा सकते हैं। यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत दी जा सकती है।’’

Read More: सरकारी राशन पर चोरो ने किया हाथ साफ, गोदाम का ताला तोड़ उड़ा ले गए 4 लाख रुपए से अधिक का राशन

आदेश में यह भी कहा गया है कि ‘‘पिछले 30 दिन के दौरान जिन ट्रेन में 50 फीसदी से अधिक सीट खाली रही हैं, उनपर विचार किया जाएगा।’’ वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यह योजना वंदे भारत ट्रेन पर भी लागू होगी। पीटीआई को मिले जून अंत के आंकड़ों से पता चलता है कि भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन में कुल क्षमता के मुकाबले केवल 29 प्रतिशत यात्रियों की मौजूदगी रही, जबकि इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस की वापसी यात्रा में यह उपस्थिति केवल 21 प्रतिशत थी।

Read More: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और भतीजे पर FIR दर्ज, व्यापारियों ने ASP को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की, जानें क्या है पूरा मामला

इसी तरह, नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की औसत उपस्थिति 55 फीसदी रही, जबकि भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में यह संख्या 32 फीसदी दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि किराये में रियायत पर फैसला करते हुए परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये को ध्यान में रखा जाएगा। आदेश के अनुसार, ‘‘रियायत व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी। पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को रिफंड नहीं दिया जाएगा।’’ आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियों या त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन पर यह योजना लागू नहीं होगी।

Read More: पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज हुई FIR, देर रात एडवोकेट राजेश जोशी ने की थी शिकायत, इस ट्वीट से जुड़ा है मामला

वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्वदेशी ट्रेन की 28वीं रेक का नया रंग “भारतीय तिरंगे से प्रेरित” है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों में कुल 25 तरह के सुधार किए गए हैं। “यह मेक इन इंडिया की एक अवधारणा है, जिसका अर्थ है कि यह भारत में हमारे अपने इंजीनियरों और तकनीशियनों द्वारा डिजाइन किया गया है। इसलिए वंदे भारत ट्रेन के संचालन के दौरान एसी, शौचालय आदि के संबंध में हमें फील्ड इकाइयों से जो भी फीडबैक मिल रहा है, उनके मुताबिक डिज़ाइन में बदलाव किया जा रहा है।” उन्होंने कहा, “एक नई सुरक्षा सुविधा, ‘एंटी क्लाइंबर्स’ या एंटी-क्लाइंबिंग डिवाइस, जिस पर हम काम कर रहे हैं, की भी आज समीक्षा की गई। ये सभी वंदे भारत और अन्य ट्रेनों में मानक सुविधाएं होंगी।”

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक