नई दिल्लीः IOC New Chairman देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नवनियुक्त चेयरमैन वी. सतीश कुमार ने अब कमान संभाल ली है। उन्होंने रविवार को पदभार ग्रहण किया। आईओसी के लिए पूर्णकालिक चेयरमैन मिलने में देरी के बाद कंपनी में विपणन निदेशक वी. कुमार को चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पदभार ग्रहण करने को लेकर रविवार को कंपनी ने अधिकारिक बयान भी जारी किया है।
कंपनी ने कहा कि विपणन निदेशक वी. सतीश कुमार ने आज कंपनी के अध्यक्ष पद अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। वे पूर्व की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अब कंपनी के अध्यक्ष के रूप में भी काम करेंगे। वे विपणन निदेशक के पद पर अक्टूबर 2021 से हैं। उन्होंने अक्टूबर 2022 से एक वर्ष की अवधि के लिए निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला।
बता दें कि 35 साल के करियर में वी. सतीश कुमार ने देशभर के कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किए हैं। उन्होंने पेट्रोलियम प्रोडक्ट की मार्केटिंग में आईओसी की लीडरशिप बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्हें मल्टीनेशनल ऑयल कंपनियों के साथ काम करने का भी अनुभव है। वे इंडियन ऑयल पेट्रोनास प्राइवेट लिमिटेड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं, जो इंडियन ऑयल और पेट्रोनास (मलेशिया) के बीच एक संयुक्त उद्यम है।