V. Satish Kumar took over as Chairman of Indian Oil

IOC New Chairman : वी. सतीश कुमार ने संभाला इंडियन ऑयल के अध्यक्ष पद का कार्यभार, IOC की बादशाहत बरकरार रखने में निभाई थी अहम भूमिका

वी. सतीश कुमार ने संभाला इंडियन ऑयल के अध्यक्ष पद का कार्यभार, V. Satish Kumar took over as Chairman of Indian Oil

Edited By :  
Modified Date: September 3, 2024 / 12:34 PM IST
,
Published Date: September 3, 2024 12:34 pm IST

नई दिल्लीः IOC New Chairman देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नवनियुक्त चेयरमैन वी. सतीश कुमार ने अब कमान संभाल ली है। उन्होंने रविवार को पदभार ग्रहण किया। आईओसी के लिए पूर्णकालिक चेयरमैन मिलने में देरी के बाद कंपनी में विपणन निदेशक वी. कुमार को चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पदभार ग्रहण करने को लेकर रविवार को कंपनी ने अधिकारिक बयान भी जारी किया है।

Read More : Chandra Grahan September 2024: 15 दिन बाद इन लोगों की बढ़ सकती है समस्या, लगने जा रहा है साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, जानिए किन राशियों के लिए रहेगा खतरनाक 

कंपनी ने कहा कि विपणन निदेशक वी. सतीश कुमार ने आज कंपनी के अध्यक्ष पद अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। वे पूर्व की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अब कंपनी के अध्यक्ष के रूप में भी काम करेंगे। वे विपणन निदेशक के पद पर अक्टूबर 2021 से हैं। उन्होंने अक्टूबर 2022 से एक वर्ष की अवधि के लिए निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला।

Read More : IC 814 Web Series Controversy : कंधार विमान हाईजैक सीरीज मामले में सरकार की सख्ती, नेटफिलिक्स को नोटिस को लेकर सामने आई ये बड़ी जानकारी 

बता दें कि 35 साल के करियर में वी. सतीश कुमार ने देशभर के कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किए हैं। उन्होंने पेट्रोलियम प्रोडक्ट की मार्केटिंग में आईओसी की लीडरशिप बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्हें मल्टीनेशनल ऑयल कंपनियों के साथ काम करने का भी अनुभव है। वे इंडियन ऑयल पेट्रोनास प्राइवेट लिमिटेड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं, जो इंडियन ऑयल और पेट्रोनास (मलेशिया) के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers