‘एअर इंडिया’ को अपने हवाईअड्डों पर रखरखाव संबंधी परिचालन की अनुमति देगा अमेरिका : अधिकारी | US to allow 'Air India' maintenance operations at its airports: officials

‘एअर इंडिया’ को अपने हवाईअड्डों पर रखरखाव संबंधी परिचालन की अनुमति देगा अमेरिका : अधिकारी

‘एअर इंडिया’ को अपने हवाईअड्डों पर रखरखाव संबंधी परिचालन की अनुमति देगा अमेरिका : अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: September 4, 2020 5:02 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, चार सितम्बर (भाषा) अमेरिका ने घोषणा की कि वह अपने हवाईअड्डों पर ‘एअर इंडिया’ को रखरखाव संबंधी परिचालन (ग्राउंड हैंडलिंग) की अनुमति देने की योजना बना रहा है।

अमेरिकी परिवहन विभाग ने जुलाई 2019 के अपने उस आदेश को बदल दिया, जिसमें उसने अमेरिकी हवाईअड्डों पर ‘एअर इंडिया’ के रखरखाव संबंधी परिचालन पर रोक लगा दी थी।

विमानन और अंतरराष्ट्रीय मामलों के लिए परिवहन के सहायक मंत्री जोयल सजाबत की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि विभाग और अन्य अमेरिकी सरकारी एजेंसियां इस मामले के संतोषजनक समाधान के लिए काफी समय से भारत सरकार के साथ काम कर रही थी। इसके तहत ही 2019-7-9 को जारी परमिट की शर्तों को जनहित में हटाने का निर्णय किया गया।

परिवहन विभाग ने कहा, ‘‘ इसलिए हमने अस्थायी रूप से उस शर्त को हटाने के लिए एअर इंडिया के परमिट में संशोधन करने का फैसला किया है।’’

प्रस्ताव के अंतिम रूप लेने और इसके लागू होने से पहले हितधारकों और जनता के पास इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए 21 दिन हैं।

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू के परिवहन मंत्री इलैने चाओ से बातचीत करने के एक दिन बाद यह घोषणा की गई है।

राजदूत ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत और अमेरिका ने इन कठिन समय में विमानन क्षेत्र में भागीदारी की है।’’

भाषा निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers