अमेरिकी ‘कुख्यात बाजारों’ की रिपोर्ट ने ऑनलाइन दवा विक्रताओं को लेकर किया आगाह |

अमेरिकी ‘कुख्यात बाजारों’ की रिपोर्ट ने ऑनलाइन दवा विक्रताओं को लेकर किया आगाह

अमेरिकी ‘कुख्यात बाजारों’ की रिपोर्ट ने ऑनलाइन दवा विक्रताओं को लेकर किया आगाह

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 04:34 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 4:34 pm IST

बैंकॉक, नौ जनवरी (एपी) विश्व में ऑनलाइन दवा उपलब्ध कराने वाले करीब 35,000 मंच (फार्मेसी) अवैध रूप से चल रहे हैं जिससे इनका इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को बेकार या खतरनाक दवाएं मिलने का खतरा है।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि की ‘कुख्यात बाजारों’ पर वार्षिक रिपोर्ट में नकली उत्पादों के बारे में चिंताओं के संदर्भ में 19 देशों की पहचान की गई।

रिपोर्ट में लगभग तीन दर्जन ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं के नाम भी दिए गए हैं, जिनमें से कई चीन या एशिया के अन्य स्थानों पर स्थित हैं। ये कथित तौर पर नकली उत्पाद बेचने या अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं।

इसमें कहा गया, ऑनलाइन दवा उलब्ध कराने वाले 96 प्रतिशत मंच ​​कानून का उल्लंघन करते पाए गए। इनमें से कई बिना लाइसेंस के काम कर रहे थे और बिना चिकित्सकीय पर्चे तथा सुरक्षा चेतावनियों के दवाएं बेच रहे थे।

बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, उनकी वेबसाइट अक्सर वैध ई-कॉमर्स मंचों की तरह दिखती हैं। इनपर अक्सर झूठे दावे किए जाने हैं कि वे खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा अनुमोदित हैं।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) और अमेरिका औषधि प्रवर्तन प्रशासन दोनों ने ऐसे स्रोतों से चिकित्सकीय सलाह पर दवाएं खरीदने के जोखिमों के बारे में चेतावनी जारी की है।

रिपोर्ट में ‘अलायंस फॉर सेफ ऑनलाइन फार्मेसीज ग्लोबल फाउंडेशन’ द्वारा किए गए सर्वेक्षण का हवाला दिया गया है, जिसमें पाया गया था कि ऑनलाइन दवा विक्रेताओं से दवा लेने वाले करीब चार में से एक अमेरिकी ने घटिया, नकली या हानिकारक दवाइयां मिलने की बात कही है।

संघीय अभियोजकों ने सोमवार को बताया कि पिछले वर्ष संघीय अभियोजकों ने रिपोर्ट दी थी कि अमेरिका, डोमिनिकन रिपब्लिक और भारत में स्थित अवैध दवा विक्रेताओं के एक तंत्र ने संभावित रूप से घातक ‘सिंथेटिक ओपिओइड’ को गोलियों की तरह पैक कर उन्हें सामान्य चिकित्सकीय सलाह पर दी जाने वाली दवाओं के तौर पर पेश किया तथा ऑनलाइन चलाई जाने वाली नकली दवा दुकानों के माध्यम से लाखों की संख्या में बेचा।

अभियोग में कहा गया, नकली गोलियां खाने से अगस्त, 2023 से जून, 2024 के बीच कम से कम नौ लोगों की मौत हुई।

रिपोर्ट कहती है, भारत में एक बड़ा बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) मार्केटप्लेस इंडियामार्ट अब भी ढेर सारे नकली उत्पाद उपलब्ध कराता है।

रिपोर्ट में नकली उत्पादों की बिक्री के लिए कुख्यात वास्तविक स्थानों पर भी प्रकाश डाला गया है, जिनमें तुर्किये के बाजार, संयुक्त अरब अमीरात के बाजार और वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में साइगॉन स्क्वायर शॉपिंग मॉल शामिल हैं।

इसमें कहा गया, बैंकॉक के एमबीके सेंटर ने नकली उत्पादों के खिलाफ सक्रिय रूप से कार्रवाई की है। हालांकि ऐसे उत्पाद अब भी वहां मिल सकते हैं।

एपी निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers