वाशिंगटन, 27 नवंबर (एपी) अमेरिकी अर्थव्यवस्था जुलाई-सितंबर तिमाही में उपभोक्ता खर्च में वृद्धि और निर्यात में उछाल आने की वजह से 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। अमेरिकी सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वाणिज्य विभाग की तरफ से जारी तिमाही आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 2.8 प्रतिशत रही जो अप्रैल-जून में हासिल तीन प्रतिशत की वृद्धि दर से कम है।
हालांकि, जीडीपी आंकड़े दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के आश्चर्यजनक रूप से टिकाऊ साबित होने की पुष्टि कर रहे हैं। पिछली नौ में से आठ तिमाहियों के लिए वृद्धि दर दो प्रतिशत से ऊपर रही है।
इसके बावजूद आर्थिक हालात ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अहम भूमिका निभाई और मतदाताओं ने इसी महीने संपन्न चुनाव में विपक्ष के डोनाल्ड ट्रंप को नया राष्ट्रपति चुन लिया।
ट्रंप जब जनवरी में अपना पद संभालेंगे तो उन्हें काफी हद तक अच्छी सेहत वाली एक अर्थव्यवस्था विरासत में मिलेगी। स्थिर वृद्धि दर के साथ ही बेरोजगारी दर भी चार प्रतिशत से कम है। इसके अलावा मुद्रास्फीति अब 2.6 प्रतिशत तक सिमट चुकी है।
एपी प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरकार का अगले पांच साल में एक करोड़ घर बनाने…
22 mins ago