अक्टूबर-दिसंबर में 2.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी अमेरिकी अर्थव्यस्था, सालाना वृद्धि दर 2.8 प्रतिशत पर |

अक्टूबर-दिसंबर में 2.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी अमेरिकी अर्थव्यस्था, सालाना वृद्धि दर 2.8 प्रतिशत पर

अक्टूबर-दिसंबर में 2.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी अमेरिकी अर्थव्यस्था, सालाना वृद्धि दर 2.8 प्रतिशत पर

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 06:37 PM IST
,
Published Date: March 27, 2025 6:37 pm IST

वाशिंगटन, 27 मार्च (एपी) अमेरिकी अर्थव्यवस्था 2024 की आखिरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था को साल के अंत में उपभोक्ता खर्च में उछाल से समर्थन मिला।

सरकार ने बृहस्पतिवार को बीते साल की चौथी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अपने पिछले अनुमान में संशोधन किया है।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्यापार युद्ध छेड़ने, संघीय कार्यबल को हटाने और देश में अवैध रूप से काम कर रहे प्रवासियों को बाहर निकालने की घोषणा के बाद अमेरिकी इस ठोस वृद्धि को कायम रख पाता है या नहीं।

वाणिज्य विभाग ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में अक्टूबर-दिसंबर में आर्थिक वृद्धि दर कम रही है। जुलाई-सितंबर तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था 3.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी।

पूरे 2024 के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2.8 प्रतिशत रही है।

एपी अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)