UPI Lite Auto-Top-Up Feature|

UPI Rules Changes: UPI के नियमों में बड़ा बदलाव… अब ऐसे यूजर्स कर पाएंगे ज्यादा पेमेंट, बैलेंस कम होने पर भी मिलेगी ये सुविधा

UPI Rules Changes: UPI के नियमों में बड़ा बदलाव... अब ऐसे यूजर्स कर पाएंगे ज्यादा पेमेंट, बैलेंस कम होने पर भी मिलेगी ये सुविधा

Edited By :  
Modified Date: November 1, 2024 / 11:42 AM IST
,
Published Date: November 1, 2024 11:42 am IST

UPI Lite Auto-Top-Up Feature: नई महीने की शुरुआत हो गई है। आज से गैस से लेकर पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़े बदलाव दोखने को मिले हैं। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक आज से दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये हो गई है। ऐसे में अब UPI के नियमों में भी बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में अगर आप भी गूगल पे, फोन पे और पेटीएम यूजर्स  हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है।

Read More: Gold Price Today: 700 रुपए सस्ता हुआ सोना, अब एक तोला गोल्ड खरीदने के लिए देने होंगे इतने पैसे, जानें क्या है चांदी के दाम 

बदल गए UPI के नियम

1 नवंबर यानी आज से यूपीआई लाइट प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव हुए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में UPI Lite की ट्रांजेक्शन लिमिट भी बढ़ाई है। इसका मतलब है कि, आज से यूपीआई लाइट यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे। वहीं, अगर आपका UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से नीचे चला जाएगा, तो नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI Lite में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे। कहने का मतलब है कि, अगर आपका UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से नीचे चला जाएगा, तो नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI Lite में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे। इससे मैनुअल टॉप-अप की जरूरत खत्म हो जाएगी, जिससे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लाइट की मदद से बिना रूके पेमेंट किया जा सकेगा।

Read More: Donald Trump on Bangladesh Hindus : डोनाल्ड ट्रंप ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं, बांंग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों की निंदा करते हुए कही ये बात 

UPI Lite ऑटो-टॉप-अप फीचर क्या है

UPI Lite ऑटो-टॉप-अप फीचर 1 नवंबर, 2024 से शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि, UPI Lite एक वॉलेट है जो यूजर्स को बिना UPI पिन का इस्तेमाल किए छोटे-मोटे ट्रांजेक्शन करने की सुविधा देता है। फिलहाल, UPI Lite यूजर्स को पेमेंट करना जारी रखने के लिए अपने बैंक अकाउंट से अपने वॉलेट बैलेंस को मैन्युअली रिचार्ज करना पड़ता है। हालांकि, नए ऑटो-टॉप-अप फीचर के साथ, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का टारगेट इस प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है, जिससे मैनुअल रिचार्ज की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। बता दें कि, NPCI के 27 अगस्त 2024 के नोटिफिकेशन में UPI Lite ऑटो-पे बैलेंस फीचर (UPI Lite Auto-Pay Balance Feature) का ऐलान किया था।

Read More: Bibek Debroy Passes Away: दिवाली पर आई दुखद खबर, पीएम मोदी के करीबी अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय का निधन, रखी थी विकसित भारत की नींव

UPI Lite वॉलेट की लिमिट

UPI Lite हर यूजर को 500 रुपये तक का लेनदेन की सुविधा देता है। हालांकि, इस वॉलेट की लिमिट 2,000 रुपए से ज्यादा नहीं हो सकती है। UPI Lite वॉलेट की रोजाना खर्च लिमिट 4000 रुपए है। UPI लाइट अकाउंट पर एक दिन में पांच तक टॉप-अप की अनुमति होगी। UPI Lite पर न्यूनतम बैलेंस सेट कर पाएंगे, जब भी आपका बैलेंस इस सीमा से नीचे जाएगा, तो आपके UPI Lite वॉलेट को आपके लिंक किए गए बैंक खाते से एक तय राशि के साथ अपने आप फिर से भर दिया जाएगा। रिचार्ज राशि भी आपकी तरफ से सेट की जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers