UPI Payment Charges News Today: UPI पेमेंट के लिए देना होगा चार्ज? PhonePe, Google Pay और Paytm यूजर्स के लिए जरूरी खबर, पीएम मोदी तक पहुंची फाइल

UPI Payment Charges News Today: UPI पेमेंट के लिए देना होगा चार्ज? PhonePe, Google Pay और Paytm यूजर्स के लिए जरूरी खबर, पीएम मोदी तक पहुंची फाइल

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 02:37 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 02:37 PM IST
UPI Payment Charges News Today: UPI पेमेंट के लिए देना होगा चार्ज? PhonePe, Google Pay और Paytm यूजर्स के लिए जरूरी खबर, पीएम मोदी तक पहुंची फाइल

UPI Payment Charges News Today: UPI पेमेंट के लिए देना होगा चार्ज? PhonePe, Google Pay और Paytm यूजर्स के लिए जरूरी खबर, पीएम मोदी तक पहुंची फाइल

HIGHLIGHTS
  • UPI पेमेंट पर चार्ज लगाने की मांग
  • MDR नीति में बदलाव की सिफारिश
  • सरकार का कोई बयान नहीं

नई दिल्ली: UPI Payment Charges News Today डिजिटल युग में आज के समय में भारत के अधिकतर युवा कैश रखना पसंद नहीं करते हैं। जी हां डिजिटल पेमेंट युवाओं को बेहद भा रहा है और हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है। इतना ही नहीं दुनिया के कई देशों ने भारत के यूपीआई पेमेंट सिस्टम को अपनाया है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बीच यूपीआई यूजर्स के​ लिए एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है। दरअसल पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया यानी PCI ने डिजिटल पेमेंट के नियमों पर विचार करने की मांग की है। बता दें कि अब तक भारत में ये सेवा फ्री है।

Read More: Gariaband Suicide Attempt Case: 20 दिन.. 11 आत्महत्या की कोशिश.. 3 की मौत, सुसाइड अटेंप्ट के लगातार मामलों से प्रशासन के उड़े होश, ग्रामीण बता रहे ये वजह 

UPI Payment Charges News Today मिली जानकारी के अनुसार पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर यूपीआई पेमेंट और रूपे डेबिट कार्ड लेनदेन पर लागू जीरो मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी MDR में पुनर्विचार करने की मांग की है। MDR के पत्र के अनुसार फोनपे, गूगलपे और पेटीएम का इस्तेमाल कर किए जाने वाले डिजि​टल पेमेंट पर चार्ज लगाने की मांग की गई है। हालांकि इस मामले में सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

MDR की ओर से पीएम मोदी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सरकार को डिजिटल पेमेटं इकोसिस्टम की मौजूदा जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए, जो कि जीरो एमडीआर पॉलिसी की वजह से काफी दबाव का सामना कर रही है। इस पॉलिसी को जनवरी 2020 में लागू किया गया था।

Read More: Gold-Silver Price Today 25 March 2025: फिर गिरे सोने-चांदी के दाम! अब इतने रुपए का मिलेगा 10 ग्राम गोल्ड, देखें आज के लेटेस्ट रेट

पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) की तरफ से डिजिटल पमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयास की तरीफ की। हालांकि PCI का मानना है कि यूपीआई पेमेंट और रूपे डेबिट पेमेंट पर जीरो एमडीआर पॉलिसी लागू करने के लिए सरकार 1,500 करोड़ रुपये वित्तीय सहायता देती है, जो कि अनुमानित 10,000 करोड़ रुपये की वार्षिक लागत से काफी कम है। ऐसे में जीरो एमडीआर चार्ज में बदलाव की जरूरत का जिक्र किया गया है।

इस चुनौती से निपटने के लिए PCI ने सभी कारोबारियों के लिए रूपे डेबिट कार्ड पर MDR लागू करने और बड़े कारोबारियों की ओर से यूपीआई लेनदेन पर 0.3 फीसद MDR शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। मौजूदा वक्त में अन्य डिजिटल पेमेंट जैसे क्रेडिट कार्ड पर करीब 2 फीसद और गैर-रूपे डेबिट कार्ड पर करीब 0.9 फीसद की दर से MDR चार्ज लगाया जाता है। PCI का मानना है कि यूपीआई पेमेंट में कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि कारोबारी पहले से MDR के आदी हैं।

Read  More: Censor Board On Sikandar: सेंसर बोर्ड ने सलमान खान की सिकंदर पर चलाई कैंची, हटाया जाएगा एक शब्द और एक सीन को किया जाएगा ब्लर, पूरी डिटेल जानिए यहां 

PCI ने मामले में पीएम मोदी से दखल देने की मांग की है। ऐसा दावा किया गया है कि भारत में करीब 6 करोड़ व्यापारी डिजिटल पेमेंट स्वीकारते हैं। इसमें से 90 फीसद को भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने छोटे व्यापारी माना है, जिनका सालाना कारोबार 20 लाख रुपए या उससे कम है। वही करीब 50 लाख कारोबारी बड़ी कैटेगरी में आते हैं।

Read More: Demand to Close Meat Shops: चैत्र नवरात्रि में बंद रहें मीट की दुकानें! बीजेपी विधायक ने उठाई मांग, कहा- DM को लिखूंगा पत्र

क्या UPI पेमेंट पर चार्ज लगेगा?

फिलहाल UPI पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं है, लेकिन पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) ने सरकार से यूपीआई लेनदेन पर चार्ज लगाने की सिफारिश की है। इस पर सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं आया है।

MDR चार्ज क्या होता है और यह UPI पेमेंट पर कैसे लागू होगा?

MDR (Merchant Discount Rate) वह शुल्क होता है, जो व्यापारी डिजिटल पेमेंट स्वीकार करने पर बैंक या पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को देता है। PCI ने सुझाव दिया है कि बड़े कारोबारियों के लिए UPI लेनदेन पर 0.3% MDR लागू किया जाए।

अगर UPI पेमेंट पर चार्ज लगेगा, तो किन यूजर्स पर असर पड़ेगा?

अगर सरकार PCI की सिफारिश मान लेती है, तो छोटे व्यापारियों को राहत मिल सकती है, लेकिन बड़े व्यापारी जो UPI पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं, उन्हें 0.3% MDR चार्ज देना पड़ सकता है। आम ग्राहकों पर इसका सीधा असर नहीं पड़ेगा।

क्या PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे ऐप्स पर चार्ज लगेगा?

अगर MDR लागू किया जाता है, तो PhonePe, Google Pay, और Paytm जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए किए गए बड़े व्यापारिक लेनदेन पर चार्ज लग सकता है, लेकिन छोटे कारोबारियों और ग्राहकों के लिए फिलहाल कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है।

क्या सरकार UPI पेमेंट को फ्री रखने के लिए कोई सब्सिडी देती है?

हाँ, सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए हर साल करीब 1,500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देती है, जबकि अनुमानित लागत 10,000 करोड़ रुपये बताई जाती है। यही वजह है कि PCI ने MDR चार्ज लागू करने की मांग की है।