UPI Money transaction closed in india

UPI Transaction Closed: मोबाइल से पैसों का लेनदेन बंद.. जानें कब-कब बंद रहेगा UPI ट्रांजेक्शन, कर लें पहले से तैयारी..

UPI Money transaction closed in india इसका असर HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप, गूगल पे, व्हाट्सएप पे, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस, मोबिक्विक, और क्रेडिट पे जैसे प्लेटफॉर्म पर भी पड़ेगा।

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 09:03 PM IST
,
Published Date: November 4, 2024 9:03 pm IST

UPI Money transaction closed in india: नई दिल्ली: एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस 2 दिन नहीं मिलेगी। बिजनेश वेबसाइट मनी कंट्रोल के मुताबिक HDFC बैंक ने अपने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस के अस्थायी तौर पर बंद करने का ऐलान किया है। बैंक जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस के कारण कुछ समय के लिए UPI सर्विस बंद की हैं। बैंक ग्राहकों को इस बारे में बता रहा है। HDFC Bank की यूपीआई सर्विस 5 नवंबर को रात 12:00 बजे से सुबह 2:00 बजे तक और 23 नवंबर को रात 12:00 बजे से सुबह 3:00 बजे तक नहीं मिलेंगी।

Government schools closed: प्राथमिक स्कूलों में एक हफ्ते के लिए पूरी तरह छुट्टी.. इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला, आप भी पढ़े

UPI Money transaction closed in india: इस समय के दौरान HDFC बैंक के करंट और सेविंग्स अकाउंट और रुपे क्रेडिट कार्ड्स से जुड़े फाइनेंशियल और गैर-फाइनेंशियल UPI ट्रांजेक्शन बंद रहेंगे। इसका असर HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप, गूगल पे, व्हाट्सएप पे, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस, मोबिक्विक, और क्रेडिट पे जैसे प्लेटफॉर्म पर भी पड़ेगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो