UPI Payment New Features/ Image Credit: Pexels
UPI Payment New Features: भारत में अब ज्यादातर लोग पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी इन्ही में से एक हैं तो ये खबर आपके लिए है। अभी तक एक यूपीआई अकाउंट से केवल एक व्यक्ति ही पेमेंट कर सकता था, लेकिन अब आप इसे अपनी फैमिली या गर्लफ्रेंड के साथ भी शेयर कर सकते हैं। इसका मतलब है कि, वे आपके बैंक अकाउंट से दूर रह रहे लोग भी UPI पेमेंट कर सकते हैं।
एक UPI अकाउंट यूज कर सकेंगे 5 लोग
इस फीचर का नाम यूपीआई सर्किल (UPI Circle) है, जिसमें UPI अकाउंट होल्डर दूसरे लोगों को अपने अकाउंट से पेमेंट करने की अनुमति दे सकता है। प्राइमरी यूजर जिसके पास बैंक और यूपीआई अकाउंट है, वह UPI Circle बना सकता है। इसमें जो लोग जोड़े जाएंगे, वो यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। हालांकि, अभी एक ही समय में एक ही यूपीआई से 5 लोग पेमेंट कर सकेंगे। इस फीचर को बीते साल एनपीआई ने लॉन्च किया था। फिलहाल आप भीम ऐप के माध्यम से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। धीरे-धीरे दूसरे UPI ऐप पर भी यह फीचर मिलने लगेगा।
कैसे काम करेगा UPI Circle Feature
अगर आप अपनी फैमिली और गर्लफ्रेंड को अपने यूपीआई से पेमेंट करने की अनुमति देना चाहते हैं तो उसे सेकेंडरी यूजर के तौर पर जोड़ना होगा। इसके लिए आपके नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे..
प्राइमरी यूजर को मिलेंगे 2 ऑप्शन
UPI Payment New Features: UPI Circle में प्राइमरी यूजर को 2 तरह के मिलेंगे, जिसमें वह सेकेंडरी यूजर को ऐड कर सकता है। प्राइमरी यूजर इसके जरिए सेकेंडरी यूजर को फुल पेमेंट डेलिगेशन या पार्शियल पेमेंट डेलिगेशन अधिकार देता है। यानि की अगर प्राइमरी यूपीआई यूजर अपने यूपीआई सर्किल में फुल पेमेंट डेलिगेशन के तौर पर परमिशन देता है तो सेकेंडरी यूजर बिना पिन के तय लिमिट तक पेमेंट कर सकेगा। वहीं, यदि सेकेंडरी यूजर को पार्शियल पेमेंट डेलिगेशन के लिए अनुमति देता है तो ऐसे में हर पेमेंट के लिए प्राइमरी यूजर की अनुमति की जरूरत पड़ेगी।