उप्र पर्यटन विभाग ने मेकमाईट्रिप के साथ साझेदारी की |

उप्र पर्यटन विभाग ने मेकमाईट्रिप के साथ साझेदारी की

उप्र पर्यटन विभाग ने मेकमाईट्रिप के साथ साझेदारी की

:   Modified Date:  July 5, 2024 / 07:18 PM IST, Published Date : July 5, 2024/7:18 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने शुक्रवार को कहा कि उसने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता मेकमाइट्रिप के साथ साझेदारी की है।

इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत मेकमाइट्रिप राज्य सरकार के साथ एक रणनीतिक भागीदार के रूप में काम करेगा और उपभोक्ता प्रवृत्तियों, पर्यटकों की प्राथमिकताओं और आपूर्ति-पक्ष की जानकारी देगा।

पर्यटन विभाग ने एक बयान में ये जानकारी देते हुए कहा कि इससे भविष्य की नीतियां बनाने में मदद मिलेगी।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और मेकमाइट्रिप इस क्षमता को साकार करने में भागीदार होगा।”

मेकमाइट्रिप के सह-संस्थापक और समूह सीईओ राजेश मागो ने कहा, ”हमारा प्रयास उत्तर प्रदेश पर्यटन के साथ सहयोग करना है, ताकि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद के लिए हमारे मंच के होटल और होमस्टे का लाभ उठाया जा सके।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)