नई दिल्ली : Amazon Is Offering 60% Off On These Gadgets : ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लोग सबसे ज्यादा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon का उपयोग करते हैं। Amazon अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर सेल और बेहतरीन ऑफर लेकर आता है। इसी बीच Amazon अपने ग्राहकों के लिए एक और सेल लेकर आया है। Amazon पर जल्द ही Prime Days सेल आने वाली है।
Amazon Is Offering 60% Off On These Gadgets : बता दें कि, इस सेल से पहले कंपनी Electronic Fridays सेल लेकर आ गई है। सेल में कंज्यूमर्स को 60 परसेंट तक डिस्काउंट पर स्मार्टवॉच मिल रही हैं। खासकर boAt, Noise, Fire-boltt जैसे अफोर्डेबल ब्रांड्स की वॉच पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा यूजर्स को Amazon Sale में 2000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। आप सेल के नो-कॉस्ट EMI पर भी प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। HSBC क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर डिस्काउंट मिल रहा है।
Amazon Is Offering 60% Off On These Gadgets : इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिलता है। स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन दिए गए हैं। वॉच में एक डायलपैड मिलेगा, जहां से आप रिसेंट कॉल और सिंक कॉन्टैक्ट को एक्सेस कर सकेंगे। SpO2 और ऑप्टिकल सेंसर वाली इस वॉच को आप 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Amazon Is Offering 60% Off On These Gadgets : फायर-बोल्ट की इस वॉच में आपको 24*7 SpO2, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। स्टेप काउंट, डिस्टेंस और कैलोरी ट्रैकर का फीचर दिया गया है। इस वॉच को आप 2299 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कई दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहा है।
Amazon Is Offering 60% Off On These Gadgets : हाल में लॉन्च हुई इस स्मार्टवॉच को आप अपोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं। यह वॉच स्लिम और लाइटवेट डिजाइन के साथ आती है। इस वॉच को आप ऐमेजॉन से 1799 रुपये में खरीद सकते हैं।
Amazon Is Offering 60% Off On These Gadgets : यह एक बजट स्मार्टवॉच है, जिसमें आपको लगभग वह सभी फीचर्स मिल जाते हैं, जो आपके लिए जरूरी हैं। इसमें SpO2 मॉनिटरिंग, रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 10 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। इसे आप 1899 रुपये में खरीद सकते हैं।
रबी सत्र के लिए नैनो यूरिया की मांग 2.36 करोड़…
2 hours ago