मथुरा, 18 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश विद्युत निगम के प्रबंधन द्वारा दो बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के निजीकरण के फैसले के खिलाफ बिजली पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति यूपी के एक पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि यह फैसला उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ है। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति यूपी के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा, “पंचायत का उद्देश्य निजीकरण के खिलाफ हमारे आंदोलन में सबसे बड़े हितधारक उपभोक्ता को जोड़ना है।”
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर आगे की कार्रवाई अभी तय नहीं हुई है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सोने के आयात में तेज उछाल वाले आंकड़ों की जांच…
32 mins agoभारत की 59 प्रतिशत कंपनियों ने पिछले 24 माह में…
35 mins ago