यूनाइटेड ब्रेवरेज ने तेलंगाना बेवरेजेज को बीयर की आपूर्ति रोकी |

यूनाइटेड ब्रेवरेज ने तेलंगाना बेवरेजेज को बीयर की आपूर्ति रोकी

यूनाइटेड ब्रेवरेज ने तेलंगाना बेवरेजेज को बीयर की आपूर्ति रोकी

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 09:47 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 9:47 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) यूनाइटेड ब्रेवरेज लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने तेलंगाना बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड को अपनी बीयर की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से रोकने का फैसला किया है।

यूनाइटेड ब्रेवरेज लिमिटेड (यूबीएल) ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि यह निर्णय तेलंगाना बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीजीबीसीएल) द्वारा वित्तवर्ष 2019-20 से कंपनी की बीयर की मूल कीमत में संशोधन नहीं करने के कारण लिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में भारी नुकसान हुआ है।

इसके अलावा, कंपनी द्वारा बीयर की पिछली आपूर्ति के लिए टीजीबीसीएल द्वारा महत्वपूर्ण बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। बकाया राशि के विवरण का खुलासा नहीं किया गया।

यूबीएल ने कहा, ‘‘परिणामस्वरूप, टीजीबीसीएल को हमारी बीयर की निरंतर आपूर्ति गैर-लाभदायक हो गई है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers