केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की शुरुआत की |

केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की शुरुआत की

केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की शुरुआत की

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2024 / 03:55 PM IST
,
Published Date: June 21, 2024 3:55 pm IST

हैदराबाद, 21 जून (भाषा) केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को यहां वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 10वें दौर की शुरुआत की।

नीलामी के 10वें दौर में 67 कोयला खानों को शामिल किया गया है।

कोयला मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार, इस कदम से घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ेगा और देश के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने कोयला आयात घटाने और इसका उत्पादन बढ़ाने की वकालत की।

उन्होंने कहा कि पिछले नौ दौर की नीलामी में 107 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की गई है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers